शनि की कुदृष्टि के है अनेक शिकार

शनि के कारण ही पार्वती पुत्र भगवान गणेश का सिर छेदन हुआ, भगवान राम को वनवास हुआ एवं लंकापति रावण का संहार हुआ और पांडवों का वनवास हुआ |

शनि के कोप के कारण ही विक्रमादित्य जैसे राजा को कई कष्ट का सामना करना पड़ा तथा त्रेता युग में राजा हरिश्चंद्र को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी |

राजा नल और उनकी रानी दमयंती को जीवन में कई प्रकार के कष्टों का सामना शनि की कुदृष्टि के कारण करना पड़ा |

जेष्ठ कृष्णा अमावस्या को शनि का जन्म होने के कारण इस तिथि  को शनि जयंती मनाई जाती है | इस दिन शनि के निमित्त जो भी पूजा जप तप आदि उपाय किए जाते हैं | उनसे शनि देवता शीघ्र प्रसन्न होते हैं और उसके दुख तथा कष्ट में कमी करते हुए | उसे एक श्रेष्ठ जीवन यापन करने की प्रेरणा प्रदान करते हैं |

Write Your Comment