व्यापर स्थल पर पूजन उस कक्ष में किया जाता है, जिसमे की व्यवसाय का स्वामी नित्य प्रतिदिन विराजमान होता है| बहीखातों के आलावा व्यापर स्थल पर लक्ष्मी गणेश के साथ-साथ तिजोरी पूजन, तुला पूजन, मशीनरी पूजन आदि किया जाता है|
दीपावली पर व्यापर स्थल में गणेश एवं महालक्ष्मी का पूजन घरों के अनुरूप ही होता है| इस हेतु पृथक आलेख में विस्तारपूर्वक महालक्ष्मी पूजन की विधि दी हुयी है|
व्यापर स्थल पर पूजन किये जाने वाली तुला, नए बही-खाते, कलम, दावत आदि को एक स्थान पर रख लेना चाहिए| अब पूजन आरम्भ करना चाहिए|
देहली विनायक पूजन
देहली विनायक पूजन विधि और देहली विनायक पूजन मंत्र पढ़े
कलम पूजन (लेखिनी पूजन)
कलम पूजन पूजन विधि और कलम पूजन पूजन मंत्र पढ़े
बहीखातों की पूजन
बहीखातों की पूजन विधि और बहीखातों की पूजन मंत्र पढ़े
तिजोरी पूजन (श्री कुबेर पूजन)
तिजोरी पूजन विधि और तिजोरी पूजन मंत्र पढ़े
तराजू पूजन (तुला पूजन)
तुला पूजन विधि और तुला पूजन मंत्र पढ़े
मशीन पूजन / कम्प्यूटर पूजन
मशीन पूजन / कम्प्यूटर पूजन विधि और मशीन पूजन / कम्प्यूटर पूजन मंत्र पढ़े