आजकल हर कोई सरकारी नौकरी पाने की अभिलाषा अपने अन्तर्मन में रखता कारण है कि सरकारी नौकरी में सेलरी अच्छी मिलने के साथ–साथ जीवन को आनंद पूर्वक जीने का भरोसा भी मिलता है जो कि हर किसी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। लेकिन सरकारी नौकरी पाना आजकल लोहे के चने चबाने से कम नहीं है।
बहुत ही भाग्यशाली लोगों को ऊपरवाले ऐसी नौकरी प्रदान करता है। यदि आप भी चाहते हैं की ऊपरवाले की दयादृष्टि आप पर भी बने और आप को भी सरकारी नौकरी का सुख मिले तो उसके लिए आप कुछ टोटके अपना सकता है |
1} जब भी आप किसी सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू या पेपर देने जाते हैं तो आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपको रास्ते में मिलने वाली गाय को थोड़ा सा गु़ड़ अवश्य खिला दे।
2} सरकारी नौकरी के चाह रखने वाले युवक यदि माॅ काली पूजा प्रार्थना करते है उन पर माॅ की कृपा होती है तो उन्हे सरकारी नौकरी अवश्य मिल सकती है। माॅ की कृृपा पाने के लिए आप थोड़े से काले चावल लीजिए और इन्हें आप सफेद कपड़े में बाॅध लीजिए। अब इस पोटली को आप माॅ भगवती काली को अर्पित कर दे।
यह कार्य आप किसी भी सोमवार कर सकते है। यदि माॅ ने चाहा तो आपको सरकारी नौकरी बहुत जल्द ही मिल जायेगी।
3} भगवान शिव भी आपकी यह मनोकामना पूर्ण कर सकते है यदि वह आपसे प्रसन्न होते है तो। भगवान शिव को प्रसन्न करने का आसान उपाय है कि आप आप सोमवार के दिन शिव मन्दिर जायें और उन्हे कच्चा दूध अर्पित करें।
दूध के अतिरिक्त आपको थोड़े से चावल भी अर्पित करना चाहिए और भगवान शिव से प्रार्थना करें की आपकी नौकरी जल्द लग जायें। ऐसा करने से आपको जल्दी की भगवान शिव की कृपा प्राप्त होगी और आपको सरकारी नौकरी मिल जायेगी।
4} सरकारी नौकरी पाने के लिए आप शुक्रबार के दिन एक उपाय कर सकते हैं आपको इसके लिए सवा पाव उड़द की दाल को पिसवाकर उसकी रोटी बनानी होगी और इसके 11 टुकड़े करने होंगें। अव इन टुकड़ों को एक रूमाल पर रख दें।
इसके पश्चात आप फिर से एक टुकड़ा लें और उसके पुनः 11 टुकड़े कर लें। अव इन टुकड़ों को आपको अपने सामने रखना होगा और नीचे दिये मंत्र का 100 बार जाप करना होना। जाप करने के पश्चात इन सभी 11 टुकड़ों को वहते हुए जल में छोड़ना होगा।
मंत्र– ’’ ऊॅ नमों महादेवी सर्वकार्य सिद्धिकरणी नमो नमाः’’
शेष टुकड़े जो रूमाल में रह गये है उनको आप तीन जगह बराबर बराबर बाॅट लें एक भाग को आप कुत्तों को खिला दें दूसरे भाग को कौआंे को खिलादें व तीसरे भाग को आप रास्ते में डाल दे। इस विधि को 40 दिनों तक करना है इससे आपको जल्दी कोई सरकारी नौकरी मिल सकती है।
5} सूर्य देव को प्रसन्न करके भी आप सरकारी नौकरी में आ रही है अड़चनों को दूर कर सकते है। इसके लिए आपको सूर्य देवता को तावें के वर्तन से जल चढ़ाना होगा। केवल जल न चढ़ाकर उसमें थोड़े लाल मिर्च की बीज मिलालें।