The importance of Ganesh Pujan on Magh Shukla Chaturthi is given in this Hindi article. Shukla Paksha Chaturthi in Magh month is known as Ganesh Jayanti / Varad Chaturthi / Til Chaturthi or Tilkund Chaturthi.
माघ मॉस की शुक्ला चतुर्थी में गणेश पूजन का महात्मय ( 28 January 2020)
माघ मॉस की शुक्ला चतुर्थी को शांता कहते है . यह शांता तिथि
नित्य शांति प्रदान करने के कारन शांता कहलाती है | इस दिन किये
हुए स्नान दान अदि सत्कर्म गणेशजीकी कृपा से 1000 गुना फलदायक
हो जाते है | इस शांता नामक चतुर्थी तिथि को उपवास कर गणेश जी
का पूजन तथा हवन करे और लवण , गुड और शाक (सब्ज़ी, तरकारी, भाजी, शाग ) ब्राह्मणों को दान
में दे | विशेष कर इस्त्रीया अपने ससुर अदि पूज्य जनों का पूजन करे
एवं उन्हें भोजन कराये | इस व्रत को करने से अखंड सौभाग्य प्राप्त
होता है सभी विघ्न दूर होते है और गणेशजी की कृपा प्राप्त होती
है |
गणेश गायत्री :-
महाकर्णाये विद्महे , वक्रतुण्डाये धीमहि , तन्नो दन्तिः प्रचोदयात् |
सुमन्तु मुनि बोले :- शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को जो भगवान गणेशकी पूजा
करता है उसके सभी कार्य सिद्ध हो जाते है और सभी अनिष्ट दूर हो जाते है |
श्री गणेशजीके अनुकूल होने से सभी जगत अनुकूल हो जाता है |
जिसपर एकदन्त भगवान गणपति संतुष्ट होते है उसपर देवता , पितर ,
मनुष्य अदि सभी प्रसन्न रहते है | इसलिए संपूर्ण विघ्नों को निवृत करने
के लिए श्रद्धा भक्ति पूर्वक गणेशजीकी आराधना करनी चाहिए |
(भविष्य पुराण – ब्राह्म्पर्व )
This article is written by Aman Jindal, a regular visitor of Hindupad.
Ganesh Jayanti Vrat Katha, Story associated with Sakata Ganesha Chouth festival