तराजू पूजन विधि | Deepavali Tarazu Pujan Vidhi | तुला पूजन

तराजू पूजन (तुला पूजन)

सर्वप्रथम तुला को जल से शुद्ध कर उस पर रोली से स्वस्तिक का चिह्न बनाये | फिर, तुला पर मौली और कौड़ी बांधकर निम्नलिखित मन्त्र बोलते हुए पूजन करना चाहिए :

श्री तुलाधिष्टातु – देवतायै नमः | गंधम समर्पयामि || (रोली या लालचन्दन चढ़ाये |)

श्री तुलाधिष्टातु – देवतायै नमः | पुष्पाणि समर्पयामि || (पुष्प चढ़ाये |)

श्री तुलाधिष्टातु – देवतायै नमः | धूपं अगरपायामि || (धुप्प करें |)

श्री तुलाधिष्टातु – देवतायै नमः | दीपम दर्शयामि || (दीपक दिखाए |)

श्री तुलाधिष्टातु – देवतायै नमः | नैवेद्यं समर्पयामि || (प्रशाद चढ़ाये |)

Write Your Comment

Discover more from HinduPad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading