Shravani Mela Special Trains 2017 to Jasidih, Sultanganj Special Trains for Shravani Mela 2017 in July, August. Sultanganj Special Trains for Shravani Mela 2017
श्रावण मास के दौरान बाबाधाम जानेवाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे प्रशासन ने 65 जोड़ी श्रावण मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसमें 31 जोड़ी स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से देवघर (वाया मोंगरी -रतनपुर- सुल्तानगंज), आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेन आसनसोल से पटना के बीच जबकि आसनसोल से पटना के बीच पांच जोड़ी और 21 जोड़ी स्पेशल ट्रेन टाटानगर-जसीडीह स्टेशनों के मध्य चलेंगी.
स्पेशल ट्रेनों में 05010 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से 9 अगस्त के मध्य प्रत्येक दिन रात आठ गोरखपुर से रवाना होगी जबकि 05009 देवघर-गोरखपुर श्रवणी स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से नौ अगस्त के मध्य प्रत्येक दिन शाम 6.50 बजे देवघर स्टेशन से रवाना होकर सुबह 11.20 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी.
03511 आसनसोल-पटना श्रावणी स्पेशल ट्रेन 15 जुलाई से आठ अगस्त के मध्य प्रत्येक शनिवार और रविवार को दोपहर 1.50 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी. 03512 पटना- आसनसोल स्पेशल ट्रेन पटना स्टेशन से निर्धारित अवधि में रविवार और सोमवार को रात 1.50 बजे प्रस्थान करेगी.
03575-03576 आसनसोल-पटना-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से सात अगस्त के मध्य प्रत्येक सोमवार को आसनसोल स्टेशन से दोपहर 1.25 बजे रवाना होकर उसी दिन शाम 6.35 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी. विशेष ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास के कोच उपलब्ध होंगे.
08183 टाटानगर-जसीडीह स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से सात अगस्त के मध्य प्रत्येक मंगलवार को रात 11.45 बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना होगी. इसके अलावा तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए चार जोड़ी इएमयू विशेष ट्रेन जसीडीह से बैद्यनाथ धाम के मध्य चलेगी. साथ ही श्रावण माह के दौरान राजधानी एक्सप्रेस, जन शताब्दी और पूर्वा जैसी ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव जसीडीह स्टेशन पर होगा.
jasidih se patna tak srawani special train available
mela special train from jasidih to patna on 17/08/13