उज्जैन महाकाल की सावन सोमवार सवारी

मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में सोमवार को सावन मास में भगवान महाकाल की पहली सवारी निकलेगी. भगवान महाकाल राजा के रूप में अपनी प्रजा का हाल जानने निकलेंगे. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा.

पहली सवारी के दौरान भगवान महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए भगवान मनमहेश रूप में निकलेंगे. भगवान महाकाल की सवारी का विधिवत पूजन-अर्चन महाकाल मन्दिर के सभा मण्डप में होने के पश्चात सवारी नगर भ्रमण की ओर रवाना होगी.

महाकाल मन्दिर से अपने निर्धारित समय से निकल कर मन्दिर के मुख्य द्वार पर पहुंचेगी. ठीक उसी समय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा सलामी दी जाएगी. भगवान महाकाल का रामघाट शिप्रा तट पर शिप्रा के जल से अभिषेक व पूजन-अर्चन पश्चात सवारी पुन: परम्परागत मार्ग से होते हुए मन्दिर पहुंचेगी.

सवारी के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की संभावना के चलते पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो.

सावन मास में पहली सवारी के लिए बाबा महाकाल का सबसे पहले मंदिर के सभा मंडप में पूजन किया जाएगा. इसके बाद शाम चार बजे राजा की पालकी महाकाल घाटी, गुदरी, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए शिप्रा तट की ओर रवाना होगी.

यहां शिप्रा के जल से भगवान का अभिषेक कर पूजा-अर्चना की जाएगी. पूजा के बाद सवारी गंधर्व घाट,मोढ़ की धर्मशाला, गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, ढाबारोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए शाम करीब 7 बजे पालकी वापस मंदिर पहुंचेगी.

सावन-भादौ मास में 7 सवारी

सावन-भादौ मास में महाकाल की 7 सवारियां निकलेंगी. इनकी तारीख इस प्रकार है:

10 जुलाई 2017 – पहली सवारी
17 जुलाई 2017 – दूसरी सवारी
24 जुलाई 2017 – तीसरी सवारी
31 जुलाई 2017 – चौथी सवारी
07 अगस्त 2017 – पांचवी सवारी
14 अगस्त 2017 – छठी सवारी
21 अगस्त 2017 – शाही सवारी

Write Your Comment

Discover more from HinduPad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading