Mithun Rashifal 2018-2019 in Hindi | मिथुन राशि भविष्य २०१८-२०१९

नाम के अनुसार मिथुन राशि: का, की, कु, , , के, , को, हा

नक्षत्र के अनुसार मिथुन राशि: मृगशीर्ष नक्षत्र का तीसरा और चौथा चरण; अरुद्रा नक्षत्र का चार चरण; पुनर्वसु नक्षत्र का पहला, दूसरा और तीसरा चरण.

पाश्चात्य ज्योतिष के अनुसार मिथुन राशिवाले वे है जो २२ मई और २१ जून दिनाक के बीच जन्म लिया है (सूर्य राशि)|

भारतीय वैदिक ज्योतिष के अनुसार मिथुन राशिवाले वे है जो १५ जून और १६ जुलाई दिनाक के बीच जन्म लिया है (सूर्य राशि)|

मिथुन राशि २०१८-२०१९ वर्ष में आय और व्यय के पट्टिका

आय – १४

व्यय – २

मिथुन राशि २०१८-२०१९ वर्ष में राजपूज्य, अवमान के पट्टिका

राजपूज्य – ४

अवमान – ३

२०१८-२०१९ में मिथुन राशिवालों के घरेलु जीवन कैसे रहेगा

घर परिवार की तरफ से यह वर्ष मिथुन राशि जातक के लिए अच्छा तो नहीं लेकिन अवसत कहां जा सकता है. छोटे भाई-बहनों से सहयोग बना रहेगा. अपने से बड़ों की नाराजगी को आप समझदारी पूर्ण व्यवहार से निपटाने में सक्षम होंगे.

एक ही समय में अनेकानेक संसाधनों से लाभ प्राप्त करने के आपके मंसूबे आपको असंतुष्टि ही प्रदान करेंगे. अविवाहित भाई बहनों के विवाह के प्रयास थोड़े परिश्रम के बाद सफल होंगे.

माता का स्वास्थ्य उतार चढ़ाव भरा रहेगा. हो सकता है कि उन्हें किसी चिकित्सा से भी गुजरना पड़े.

संतान का व्यवहार आपके प्रति रुचि पूर्ण होगा. संतान की शिक्षा या रहन सहन के स्तर के लिए पैसा खर्च होगा. लेकिन आप फालतू पैसा खर्च कदापि नहीं करेंगे.

जीवनसाथी के साथ में तालमेल बनाने में आप सफल रहेंगे. वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी विशेष नहीं होगी. पारिवारिक सदस्यों के बीच संबंधों को सुधारने में जीवनसाथी का सहयोग आपको मिलेगा.

माता-पिता का स्वास्थ्य नरम रहेगा. माता पिता की सेवा आपकी समृद्धि के द्वार खोल सकती है.

२०१८-२०१९ में मिथुन राशिवालों के नौकरी या रोज़गार कैसे रहेगा

नौकरी पेश वर्ग के लिए यह वर्ष बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इस वर्ष में ट्रांसफर आदि की आशंका अधिक रहेगी, वही दूसरी ओर सहकर्मियों से भी अपेक्षित सहयोग की प्राप्ति नहीं हो पाएगी. जिससे तनाव का अनुभव होगा. इस वर्ष यात्राओं की अधिकता रह सकती है.

प्राइवेट नौकरी वालों के लिए नौकरी में परिवर्तन के भी योग है. नौकरी के दौरान नियमों एवं कानूनों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, वरना कोई बड़ी परेशानी हो सकती है.

२०१८-२०१९ में मिथुन राशिवालों के शिक्षा और पढ़ाई कैसे रहेगा

यह वर्ष मिथुन राशि विद्यार्थियों के लिए काफी अच्छा रहेगा लेकिन इसके चलते हैं उन्हें सावधानी को किनारे नहीं कर देना है. उन्हें कड़े परिश्रम की आवश्यकता भी है.

उच्च माध्यमिक विद्यार्थियों को विशेष परिश्रम की सलाह दी जाती है वरना परिणाम हो सकता है. इसलिए परीक्षा की तैयारी पूरी जोर से करें. आप ज्यादा मानसिक तनाव लेने की कोशिश ना करें. पेपर हल करते समय जल्दबाजी ना करें वरना रिजल्ट अब होने के आशंका है.

विज्ञान वर्ग, गणित, भौतिक शास्त्र और रसायन शास्त्र संबंधित विद्यार्थियों के पेपर इस वर्ष थोड़े कठिन होंगे. वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है.

जीवशास्त्र, भूगर्भशास्त्र, वनस्पति शास्त्र, इंजीनियरिंग, खगोल शास्त्र से संबंधित विद्यार्थियों के लिए भी यह वर्ष अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा. यदि आपके जन्मकालीन ग्रह उत्तम स्थिति में है तो आपको अनुकूल फल की प्राप्ति होगी. मेहनत के अनुरूप ही फल प्राप्ति होगी.

२०१८-२०१९ में मिथुन राशिवालों के अर्थव्यवस्था कैसे रहेगा

वैदिक ज्योतिष के अनुसार इस वर्ष आप की आर्थिक स्थिति मनोनुकूल होगी. पैसे की आवक तो बनी रहेगी साथ ही खर्चो में बढ़ोतरी होगी. छोटे निवेश आपको लाभ देंगे.

एक से अधिक क्षेत्रों में आपका जुड़ाव होगा. नौकरी के अलावा आप दूसरे स्त्रोतों से भी लाभ आ सकते हैं. जन्मकालीन ग्रह यदि आप का साथ दे रहे हैं तो आप निवेश में हाथ पांव मारे अन्यथा हानि हो सकती हैं. आप जो भी कार्य करेंगे उसका प्रतिफल आपको लगातार मिलता रहेगा.

मित्रों के साथ मौज मस्ती में वर्ष व्यतीत होगा. जीवनसाथी या पार्टनर से संबंध कटु, तनावपूर्ण हो सकती है. समझदारी से काम लेंगे तो इस मोर्चे पर सफलता पा सकते हैं. पैतृक संपत्ति का लाभ होगा.

२०१८-२०१९ में मिथुन राशिवालों के स्वास्थ्य कैसे रहेगा

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष आपके लिए उत्तम रहेगा. कोई सामान्य बीमारी को छोड़कर हर बीमारी से आप दूर रहेंगे. वर्ष की शुरुआत में संबंधी परेशानी हो सकती है. इस स्थिति को काबू में करने के लिए अपने गुस्से पर संयम रखें.

ब्लड प्रेशर या कार्डियक रोगियों को सलाह है कि यहां वर्ष आपका सुख चैन से सर जाएगा परहेज रखते चले, स्वास्थ्य ठीक रहेगा. परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. वर्ष पर्यंत मेहमानों की आवाजाही से घर भरा रहेगा.

अत्याधिक कार्य की वजह से आपको थकान हो सकती है जो कुछ समय आराम के बाद उतर जाएगी. आप में नई स्फूर्ति का उभर सकेगा. इस वर्ष आपके परिवार के लोग मानसिक या शारीरिक तकलीफ से दूर रहेंगे.

आप अपने गुस्से को नियंत्रण में करके अपने घर में शांति कायम रख सकते हैं. माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा, बस थोड़ी देखभाल की जरूरत पड़ सकती है.

२०१८-२०१९ में मिथुन राशिवालों के प्रेमप्रसंग कैसे रहेगा

इस वर्ष आपको परामर्श दिया जा रहा है कि किसी भी प्रकार के तनाव को अपने रिश्तों में टिकने न दें और बहुत जल्दी उसे दूर कर दें| अकारण शक करके परेशानी न बढाएं| प्रेम संबंधों को मजबूती देने के लिए अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाएँ|

२०१८-२०१९ का मिथुन फलादेश बता रहा है कि यह समय अपने प्रेम सम्बन्ध को विवाह में बदलने के लिए उपयुक्त है| नए प्रेमियों के लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा है|

२०१८-२०१९ में मिथुन राशिवालों के लिए उपाय / नुस्खा

ॐ शं शनैश्चाराय नमः तथा ॐ केः केतवे नमः मंत्र का नित्य जाप करें

भगवन शिव एवं माँ दुर्गा की उपासना करें |

बुधवार को ग़रीब बच्चों में कॉपी किताबें बाटने से लाभ पहुंचेगा|

गाय को पालक खिलाना शुभ रहेगा|

गुरूवार को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना अच्छा रहेगा|

Write Your Comment

8 Comments

  1. aditya rawat says:

    i gave exams of MBA about which i am very much worried. i prepared well for exams but when i entered examination room i was blank and there were also several issues with time while doing paper. by date of birth is 19/06/1986 and time of birth is 5am. bad thoughts of commiting suicide are coming to my mind because of fear of exam results. could you tell me what would happen to me in january and febuary?

    • naveen.sanagala says:

      You may have good career. Do not hesitate to study well and write well. There are two parts in examination – studying well and presenting the stuff what you have studied.. The whole semester you have studied will be gaged in a 3-hr exam. So be cool .. nothing will happen. Just write exam as usual.

  2. kamal singh says:

    date of beath 25.7.1984
    time 11.15 pm
    wed

  3. Deepak says:

    Hi Guruju,

    my date of Birth is 10-Dec-1984 , 6.10 AM . Now a days i am more worried about my marriage , since i am getting over 28 , and had planned about gettingg maried very long back. Do you think its their chances of marriage getting fixed very soon with right partner.

  4. Kishan karmur says:

    Please tell me about my career in 2017/2018 ….i have search in job …i have single…please forward to job time and shadhi time

  5. Harkaram says:

    Shadi kab hegi

  6. Krishna kr das says:

    Sir mera mithun rashi hi mera hslc examination Kesa hoga

  7. karamveeryadav says:

    mithun rashifal

Discover more from HinduPad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading